उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर : चौरी चौरा के मासूम निर्मल का विशेष योग - gorakhpur news

यूपी के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा तहसील परिसर में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस योग कार्यक्रम में कम उम्र के बच्चों ने भाग लिया. इसमें सबसे अधिक अच्छा प्रदर्शन एक 12 वर्षीय निर्मल का रहा.

चौरी चौरा के मासूम निर्मल का विशेष योग

By

Published : Jun 22, 2019, 11:35 PM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा तहसील परिसर में पतंजलि आरोग्य केंद्र की तरफ से विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस योग कार्यक्रम में कम उम्र के बच्चों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम पतंजलि आरोग्य केंद्र चौरी चौरा की तरफ से किया गया.

चौरी चौरा तहसील में बच्चे ने कराया योग

चौरी चौरा तहसील में मासूम निर्मल का विशेष योग

  • निर्मल ने बताया कि मैंने योग अपने पिता से बचपन से सीखा है.
  • निर्मल ने कहा कि पहले मुझे योग के बारे में पता नहीं था.
  • निर्मल ने बताया कि वह योग करने मुंबई, कलकत्ता, दिल्ली तक गया है.
  • योग कार्यक्रम में राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोग शामिल हुए.
  • योग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तहसीलदार चौरी चौरा ने लोगों को धन्यवाद दिया.

हम पतंजलि से 2003 में उस समय जुड़े जब स्वामी रामदेव लखनऊ में पहली बार योग का शिविर कर रहे थे. हमने देखा कि योग दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है. हमने 2007 में हरिद्वार जाकर स्वामी रामदेव के साथ योग का प्रशिक्षण लिया. उसके बाद चौरी चौरा में आकर लोगों को योग सिखाने लगा. योग से रोग दूर हो जाते हैं और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है.

योग शिक्षक

यह कार्यक्रम 17 जून से चल रहा था. अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग का कार्यक्रम किया गया है. इसमें लगातार पिछले पांच दिनों से हम लोग हिस्सा ले रहे थे. यह कार्यक्रम एसडीएम और तहसीलदार के संरक्षक में कराया गया है.

अवनीश मणि, वरिष्ठ अधिवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details