उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: लोगों को अपना मुरीद बना रही चौक स्थित ठंडाई की दुकान

नवाबों की नगरी लखनऊ में चौक स्थित ठंडाई की दुकान लोगों को अपना मुरीद बना रही है. शहर में आने वाले पर्यटकों को ये ठंडाई बेहद रास आ रही है.

चौक स्थित ठंडाई की दुकान.

By

Published : Feb 27, 2019, 2:08 PM IST

लखनऊ: नवाबों का शहर लखनऊ जहां अपने नवाबियत के लिए जाना जाता है. तो वहीं शहर के चौक में स्थित एक ठंडई की दुकान ऐसी भी है जो यहां के लोगों को अपना मुरीद बना रही है.

चौक स्थित ठंडाई की दुकान.

चौक में स्थित राजा ठंडाई की दुकान न सिर्फ लखनऊ की आम जनता को अपना मुरीद बनाए हुए है, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों और सियासत के दिग्गजों को भी अपनी ओर खींच लाती है. चौक में 1937 में राजा ठंडाई की नींव रखी गई. इस ठंडाई का स्वाद सियासत के दिग्गज इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी भी ले चुके हैं. वहीं बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी यहां की ठंडाई का स्वाद बेहद पसंद है.

कहा जाता है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को यह ठंडाई इतनी पसंद थी कि विशेष रूप से यह ठंडाई उनके लिए लखनऊ से दिल्ली भेजी जाती थी.

जो लोग यहां ठंडाई पीने आते हैं उनका कहना है कि कई सालों से वह इसी दुकान की ठंडाई पी रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें कभी भी स्वाद में कोई परिवर्तन नजर नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details