एटा:पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत समेत दुनिया भर के कई देश योग दिवस मना रहे हैं. केंद्र सरकार के साथ तमाम राज्य सरकारें जगह-जगह योग कार्यक्रम कर रही हैं. जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग को धर्म और जाति से ऊपर बता रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी से जुड़े और यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह योग को सनातन धर्म से जोड़कर देखते हैं, यह बात उनके संबोधन से जाहिर होती है.
विश्व का एकमात्र धर्म सनातन है, बाकी सारे पंथ- रघुराज सिंह - एटा समाचार
उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह ने योग पर बयान देते हुए कहा है कि इसको धर्म से जोड़कर देखा जाता है. उन्होंने कहा कि विश्व का एक मात्र धर्म सनातन धर्म है, बाकी सारे पंथ है.
![विश्व का एकमात्र धर्म सनातन है, बाकी सारे पंथ- रघुराज सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3623982-thumbnail-3x2-image.jpg)
एटा में मनाया गया योग दिवस
एटा में मनाया गया योग दिवस
पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रघुराज सिंह ने जीआईसी मैदान पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सनातन धर्मी हैं. विश्व में केवल एक ही धर्म है, वह है सनातन धर्म बाकी सारे के सारे पंथ हैं. इस धर्म से ही सारे पंथ निकले हैं, लोग योग को धर्म से जो जोड़कर देखते हैं.