उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

योग की बारीकियां सिखाएगा ये विश्वविद्यालय - लखनऊ बीबीएयू यूनिवर्सिटी

लखनऊ में बीबीएयू यूनिवर्सिटी अपने छात्रों के साथ और भी लोगों को योग की बारिकियां सिखाएगा. विश्वविद्यालय ने इंडियन योग एसोसिएशन के साथ मिलकर फाउंडेशन कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 4, 2021, 4:56 AM IST

लखनऊः राजधानी का बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) अपने छात्रों के साथ अब सभी को योग की बारीकियां समझाएगा. विश्वविद्यालय ने इंडियन योग एसोसिएशन के साथ मिलकर फाउंडेशन कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है. इसका संचालन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के समर्थन से किया जाएगा. यह ऑनलाइन कोर्स होगा. इसे पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से एक प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा.

50 घंटे का होगा पूरा कोर्स
इस फाउंडेशन के कोर्स की अवधि 50 घंटे होगी. 21 मई से 21 जून तक चलने वाले इस फाउंडेशन कोर्स में 50 घंटे के चार बैच चलाये जाएंगे. पहला बैच 21 मई से शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा. 11 जून से 21 जून 2021 के बीच तीन अन्य बैच भी प्रारंभ होंगे. ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके. यह सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगा. जिसमें योग की बुनियादी शिक्षा प्रदान की जायेगी.

यह भी पढ़ें:स्वास्थ्य विशेषज्ञों का एक सलाहकार पैनल किया जाए तैयार: सीएम योगी

उम्र की कोई सीमा नहीं
इस फाउंडेशन कोर्स के लिए 16 साल या उससे अधिक की उम्र का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है. कोर्स के आवेदन के लिए 3000 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. आवेदन कब से शुरू होंगे, इसके संबंध में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी जल्द ही बीबीएयू की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर अपलोड की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details