लखनऊः राजधानी का बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) अपने छात्रों के साथ अब सभी को योग की बारीकियां समझाएगा. विश्वविद्यालय ने इंडियन योग एसोसिएशन के साथ मिलकर फाउंडेशन कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है. इसका संचालन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के समर्थन से किया जाएगा. यह ऑनलाइन कोर्स होगा. इसे पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से एक प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा.
50 घंटे का होगा पूरा कोर्स
इस फाउंडेशन के कोर्स की अवधि 50 घंटे होगी. 21 मई से 21 जून तक चलने वाले इस फाउंडेशन कोर्स में 50 घंटे के चार बैच चलाये जाएंगे. पहला बैच 21 मई से शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा. 11 जून से 21 जून 2021 के बीच तीन अन्य बैच भी प्रारंभ होंगे. ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके. यह सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगा. जिसमें योग की बुनियादी शिक्षा प्रदान की जायेगी.