बिजनौर :लोकसभा चुनाव को लेकर जहां दूसरे चरण के चुनाव का नामांकन आज खत्म हो गया है. वहीं नगीना लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद ने सोमवार को पर्चा भरा. इसके बाद सांसद यशवंत सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की लहर में सभी पार्टी के प्रत्याशी उड़ जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी से हमारी टक्कर नहीं है.
यशवंत सिंह ने कहा, बीजेपी की लहर में उड़ जाएंगे सभी पार्टी के प्रत्याशी - bijnaur news
नगीना लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद ने सोमवार को पर्चा भरा. इसके बाद यशवंत सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की लहर में सभी पार्टी के प्रत्याशी उड़ जाएंगे.
![यशवंत सिंह ने कहा, बीजेपी की लहर में उड़ जाएंगे सभी पार्टी के प्रत्याशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2807055-515-fd054d76-5653-43f7-a791-758181dc6be2.jpg)
प्रथम और दूसरे चरण का चुनावी बिगुल बज चुका है. इसको लेकर बिजनौर और नगीना लोकसभा सीट के प्रत्याशी सोमवार को नामांकन कराने के बाद प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. बीजेपी सांसद यशवंत सिंह ने दावा किया कि उन्होंने क्षेत्र में रहकर बहुत काम कराया है. कुछ ऐसे काम अधूरे रह गए हैं, जिन्हें कराना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में नगीना, धामपुर और नजीबाबाद क्षेत्र में एनएच का काम चल रहा है, चाहता हूं इन सड़कों को बनने के बाद देख सकूं.
बिजनौर के रेलवे लाइन का सर्वे भी हो चुका है. सेंट्रल स्कूल और मेडिकल कॉलेज उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसको लेकर कुछ काम किया गया है. बाकी काम आगे करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज से अपने सभी संसदीय क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है, जो भी समस्या है उसे एक बार फिर से जनता के बीच बैठकर और बात कर बीजेपी सरकार बनने के बाद करवाने की कोशिश करेंगे.