उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: हादसों को न्यौता देता हाइ वे - four lane

बदायूं -दिल्ली हाइ वे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए हाइ वे के किनारे जगह-जगह खुदाई की गई है लेकिन खुदाई की गई जगहों पर कोई भी साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर नहीं लगाया गया है.

बदायूं

By

Published : Mar 2, 2019, 3:32 PM IST

बदायूं: बदायूं और दिल्ली के बीच बन रहा फोर लेन हाइवे इस समय बड़े हादसों को दावत देता नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सड़क के चौड़ीकरण के लिए हाइ वे के किनारे खुदाई की गई है, लेकिन खुदाई की जगह पर न तो कोई साइन बोर्ड लगाया गया है न ही कोई रिफ्लेक्टर. जिससे कभी भी, कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.

जानकारी देतीं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत.

इससे पहले हाइवे पर कई हादसे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन अभी भी मूक दर्शक बना हुआ है. लापरवाही का आलम यह है कि जगह-जगह खुदाई करके उसे छोड़ दिया गया है. साथ ही एहतियात के तौर पर यहां पर न तो कोई साइनबोर्ड लगाया गया है न ही कोई रिफ्लेक्टर. इससे रात के समय में हादसा होने के आसार बढ़ जाते हैं.

मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत कहना है कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही उन जगहों पर साइनबोर्ड और रिफ्लेक्टर लगा दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details