उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

IND vs PAK : टीम इंडिया की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन-पूजन - क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में भारत-पाकिस्तान मैच पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हैं. इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. वहीं भारतीय प्रशंसक टीम इंडिया की जीत के लिए कई तरीकों से दुआ कर रहे हैं.

टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना.

By

Published : Jun 16, 2019, 7:39 PM IST

आगरा: क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. जनपद के शमसाबाद में भी इस महामुकाबले का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट प्रेमी इस मैच में भारत की जीत के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना.
टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ
  • क्रिकेट विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को महामुकाबला के रूप में देखा जा रहा है.
  • इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
  • मैच को क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. मैच शुरु होने से पहले ही घर, नुक्कड़, गली-मोहल्लों, दुकान आदि स्थानों पर लोग टीवी स्क्रीन पर नजरें जमा चुके थे.
  • इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस ने शमसाबाद के राजाखेड़ा रोड स्थित गढ़ी थाना मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details