उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: कुंभ में 24 घंटे नुक्कड़ नाटक कर बनाया गया नया विश्व रिकॉर्ड - संगम नगरी

कुंभ में एक दिन में सबसे ज्यादा नुक्कड़ नाटक करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसमें कुल 24 घंटे में 77 'मुस्कान नाटक' करने का रिकॉर्ड था.

नुक्कड़ नाटक

By

Published : Mar 2, 2019, 10:58 PM IST

प्रयागराज: संगम नगरी में करोड़ों गांव के लोगों के लिए सुप्रसिद्ध कुंभ में एक जागरूकता अभियान चलाया गया. इसने कई विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए. कुंभ शाही में स्नान के लिए आने वाले ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए 24 घंटे का नाटक किया गया. इसमें कुपोषण के खिलाफ बाल विकास और पुष्टाहार विभाग ने प्रदेश में टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर यह नाटक आयोजित किया.

कुंभ में 24 घंटे का किया गया नुक्कड़ नाटक.

कुंभ में एक दिन में सबसे ज्यादा नुक्कड़ नाटक करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसमें कुल 24 घंटे में 77 'मुस्कान नाटक' करने का रिकॉर्ड था, जिसे कुंभ में इन प्रेरकों ने 18 घंटे में ही तोड़ दिया. इसके अलावा जन आंदोलन में हस्ताक्षर अभियान का भी विश्व रिकॉर्ड बना है, जिसमें किसी भी सामाजिक अभियान को 1 दिन में सबसे अधिक लोगों का समर्थन का विश्व रिकॉर्ड अर्जित किया है.

अब तक कुपोषण को मिटाने के इस अभियान में 30 हजार से अधिक लोगों ने अपना लिखित समर्थन दिया है. यह रिकॉर्ड विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने वाली संस्थाओं में से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किए जाएंगे. इस अभियान की खास बात यह थी कि नाटक करने वाले प्रोफेशनल एक्टर नहीं बल्कि रियल एक्टर है, जो कुपोषण मिटाने के लिए दिन रात लगे हैं. नाटक करने वाले 10 लोगों की टीम इसी तरह से है. इसमें अलग-अलग जिलों से आए और नाइस स्वस्थ भारत प्रेरकों की टीम 16 फरवरी को नुक्कड़ नाटक को पेश किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details