उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर: कार्यशाला का आयोजन कर प्रधानाध्यापकों को दिए गए निर्देश - workshop organized for school principal

सीएम के आदेश पर सरकारी और मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला में बच्चों की उपस्थिति और नई तकनीक से पढ़ाई को लेकर निर्देश दिए गए. इस दौरान जिले के माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड और बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त परिषद के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और अध्यापक मौजूद रहे.

प्रधानाध्यापकों को निर्देश देने के लिए कार्यशाला का आयोजन.

By

Published : Jun 28, 2019, 8:13 AM IST

गोरखपुर: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पूर्व प्रदेश के सभी डीआईओएस, जिला अधिकारियों की बैठक की थी. इस बैठक में नए सत्र में बच्चों की शिक्षा, विद्यालयों की साफ-सफाई, स्कूल की ड्रेस, किताबें और अध्यापकों के आचरण को लेकर कार्यशाला के आयोजन करने का निर्देश दिया गया था.

प्रधानाध्यापकों को निर्देश देने के लिए कार्यशाला का आयोजन.

इसी क्रम में गुरुवार को सीडीओ अनुज कुमार की अध्यक्षता में गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में नए सत्र के प्रारंभ में शैक्षिक गुणवत्ता, कक्षा 8 पास के समस्त छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र भदोरिया, नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और अध्यापक मौजूद रहे.

जानें पूरा मामला

  • बैठक में स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क विनियम अधिनियम 2018 के संबंध में तथा नए सत्र 2019-20 के प्रारंभ में शैक्षिक गुणवत्ता, कक्षा 8 पास के समस्त छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत नामांकन पर चर्चा की गई.
  • बैठक में जिले के माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड और बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त परिषद के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और अध्यापक मौजूद रहे.
  • बैठक में स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, साथ ही समय से ड्रेस, पुस्तकें आदि चीजें छात्र-छात्राओं को वितरित कर दी जाए.


माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी डीआईओएस और जिला अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने कुछ बिंदु अंकित किए थे और माध्यमिक विद्यालय खुलने के पहले कुछ तैयारियां करने के निर्देश दिए थे. इसी के संबंध में बैठक बुलाई गई थी कि जो शासन की मंशा है उससे उन्हें अवगत करा दिया जाए. साथ ही अगर कोई सुझाव या परेशानी प्रधानाचार्य बताना चाहे तो बता सकें इसलिए इस बैठक का आयोजन किया गया था.

-अनुज कुमार सिंह, सीडीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details