शाहजहांपुर: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनीविभिन्न मांगों को लेकर खिरनी बाग रामलीला ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत अर्कवंशी ने बताया किप्रदेश यूनियन केउपाध्यक्ष और डॉक्टरों के बीच मारपीट केमामले मेंप्रशासन एक पक्षी बना हुआ है. मामले में केवल उपाध्यक्ष पर ही मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा किप्रशासन से यूनियन की मांग है किजांच करके दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया जाए.
शाहजहांपुर: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना - भारतीय किसान यूनियन
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खिरनी बाग रामलीला ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत अर्कवंशी ने बताया कि सरकार को जल्द से जल्द गन्ने के मूल्य का भुगतान करना चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत अर्कवंशी ने कहा कि यूनियन की सरकार से अपील है कि गन्ने के मूल्य का भुगतानजल्द से जल्द किया जाए.इसके साथ ही गन्ने की पर्ची भी समय से दिलायीजाए.यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर 5 डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की गयी. आरोप है कि25 जनवरी को 5 डॉक्टरों ने उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले के मुकदमे को खत्म किये जाने की मांग की गयी.