लखीमपुरखीरी : जयपुरिया स्कूल के पास बंद पड़ी एक फैक्ट्री में मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मजदूर जयपुरिया स्कूल में पेंटिंग के लिए आया था. मजदूर का शव पानी भरे टैंक में उतराते मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
- जयपुरिया स्कूल में महीनों से पेंटिंग का काम चल रहा है. जहां सीतापुर का रहने वाला जितेंद्र महीनों से पेंटिंग का काम कर रहा है.
- बुधवार को जितेंद्र का स्कूल के पीछे स्थित बंद पड़े साल्वेंट फैक्ट्री के टैंक से मिला.
- मृतक के भाई सत्येंद्र बताया कि तीन दिन पहले ही जितेंद्र घर से यहां आने के लिए निकला था. वहीं बुधवार सुबह उसे जितेंद्र की मौत की खबर मिली.