लखीमपुर खीरी : जिले की महिलाओं ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपने मुद्दे बताए. इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा से लेकर शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार समेत कई मुद्दे बताए. हालांकि उनका ये भी मानना है कि विकास तो हुआ है लेकिन अभी इसकी और जरुरत है. बता दें कि जिले में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है.
लखीमपुर खीरी: ईटीवी भारत से बातचीत में महिलाओं ने बताए अपने मुद्दे - लोकसभा चुनाव 2109
जिले में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है. तमाम राजनैतिक दलों के प्रत्याशी जिले की समस्या को दूर करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने स्थानीय महिलाओं से उनकी समस्याएं जानी.
ईटीवी भारत से बातचीत करतीं स्थानीय महिलाएं.
महिलाओं ने कहा कि जिले में हायर एजुकेशन की समस्या है. बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए भटकना पड़ता है. महिलाओं ने कहा कि सबसे बड़े जिले में कोई बड़ा टेक्निकल इंस्टिट्यूट नहीं है, न ही उच्च शिक्षा के बड़े कालेज. इंटर के बाद छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लखनऊ, दिल्ली भागना पड़ता है. वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि अब जिले में महिलाएं सुरक्षित हैं, अब उन्हें परेशानी नहीं होती.
जानें मुख्य मुद्दे
- महिलाओं ने बताया कि जिले में उच्च शिक्षा लेने की व्यवस्था नहीं है.
- कोई बड़ा और अच्छा अस्पताल नहीं है, जिसके कारण दूसरे शहरों में जाना पड़ता है.
- सड़कों की स्थिति भी अच्छी नहीं है.
- गन्ना किसानों की परेशानी दूर नहीं हुई.