वाराणसी: जिले के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पीछे बसे सीर गोवर्धनपुर पूर्व में जलजमाव और सीवर जाम की स्थिति से लोग परेशान हैं. बता दें कि यह वही क्षेत्र है जहां पर कुछ दिनों पहले एक समाजवादी पार्टी के नेता ने सीवर के पानी से नहाकर विरोध प्रदर्शन किया था. क्षेत्र में सीवर की समस्या जस की तस बनी हुई है, जिसे लेकर बस्ती की महिलाओं ने बीच सड़क पर बांस गाड़कर चक्का जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वाराणसी: सीवर जाम से आक्रोशित महिलाओं ने किया चक्का जाम - वाराणसी में सीवर जाम
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले स्थित गोवर्धनपुर पूर्व में जलजमाव और सीवर जाम की स्थिति से लोग परेशान हैं. स्थानीय महिलाओं ने विरोध जताते हुए बीच सड़क पर बांस गाड़कर चक्का जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने सरकार और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सीवर जाम से लोग परेशान
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सीवर जाम होने की वजह से पानी की निकासी की समस्या हो गई है. पानी पूरी गलियों में जमा हुआ है, यहां रहना बहुत मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गैस पाइप लाइन डालने की वजह से पूरा सीवर खराब हुआ है. उन्होंने कहा कि कई बार मना करने के बाद भी काम करवाने आए लोग नहीं माने. नगर निगम उनकी सुनने वाला नहीं है, ऐसे में वे लोग किसके पास जाएं और किससे अपनी बात कहें?
स्थानीय दीपू कुमार ने बताया कि सीवर की समस्या पिछले 15 दिनों से चल रही हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. लगातार सीवर के पानी से लोगों को आना-जाना पड़ता है, जिससे कई प्रकार की बीमारियां पैरों में हो गई हैं. साथ ही गैस पाइपलाइन के कारण यहां का सीवर भी डैमेज हो गया है.