उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली: नई शराब की भट्टी खुलने से महिलाओं में आक्रोश, किया प्रदर्शन - women protested in bareilly

यूपी के बरेली जिले मेंं महिलाएं नई शराब की भट्टी खुलने के विरोध में धरने पर बैठ गईं. महिलाओंं का कहना है कि जहां भट्टी खोली जा रही है, ठीक उसके बराबर में राम जानकी मंंदिर है. साथ ही एक अन्य शराब की भट्टी पहले से खुली हुई है, जहां पर लोग शराब पीकर हंगामा करते रहते हैं.

etv bharat
नई शराब भट्टी खुलने के विरोध में धरने पर वैठी महिलाये

By

Published : Jun 10, 2020, 4:38 PM IST

बरेली:जिले के नवाबगंज में नई शराब की भट्टी खोलने का महिलाओं ने विरोध किया. आक्रोशित महिलाएं शराब भट्टी के सामने धरने पर बैठ गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भट्टी को बंद करा दिया. उसके बाद महिलाएं शराब भट्टी के सामने से हटीं.

जिले के नवाबगंज नगर में नई शराब की भट्टी खोलने पर लोग आक्रोशित हो गए. महिलाएं शराब की भट्टी के सामने धरने पर बैठ गईं. यह नई शराब की भट्टी बिजली विभाग के सामने खोली गई है. साथ ही उसके ठीक बराबर में निर्माणाधीन राम जानकी मंदिर है. महिलाओं का कहना है मंदिर के बराबर में शराब की भट्टी खुलने से यहां पर लोग शराब पीकर हंगामा करेंगे. साथ ही एक अन्य शराब की भट्टी पहले से खुली हुई है, जहां पर लोग शराब पीकर हंगामा करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: यूपी में 28 नए मरीज आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 11363

सूचना पर पहुंची थाना नवाबगंज पुलिस ने भट्टी को बंद करा दिया, तब जाकर महिलाओं ने धरना समाप्त किया. महिलाओं का कहना है किसी भी हाल में हम यहां पर शराब की भट्टी खुलने नहीं देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details