बुलंदशहर: प्रदेश में प्रस्तावित बिजली दरों में बढ़ोतरी की सुगबुगाहट के बाद अब जिले में भी विरोध प्रदर्शन होना शुरू हो गया है. शनिवार को उद्योग व्यापार मंडल महिला मोर्चा ने जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित बिजली बिलों के खिलाफ मोर्चा खोलकर अपना विरोध दर्ज किया.
महिलाओं ने निकाला पैदल मार्च
- बुलंदशहर में जिला मुख्यालय पर व्यापार मंडल से जुड़ी महिलाओं ने शहर के मलका पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला.
- इस दौरान उन्होंने बढ़ी हुई बिजली की दरों के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की.
- बिजली विभाग ने 20 से 25 फीसदी घरेलू बिजली की दरों में वृद्धि की तैयारी कर ली है.
- इस तरह की सूचनाएं कई दिनों से छाई हुई हैं.
- बिजली विभाग ने यूपी विद्युत नियामक आयोग को यह प्रस्ताव भी भेज दिया है.
- विभाग ने शहरी क्षेत्र में घरेलू कनेक्शन पर फिक्स चार्ज 100 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 110 रुपये प्रति किलोवाट का प्रस्ताव आयोग को भेजा है.