अलीगढ़: प्राइवेट नर्सिंग होम प्रसूताओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. इसका खुलासा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के छापामारी के दौरान हुआ. दरअसल मैरिस रोड पर स्थित आभा नर्सिंग होम में प्रसूताओं की सिजेरियन डिलीवरी पाई गई. यहां महिला डॉक्टर और अन्य प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद नहीं थे. साथ ही मरीजों का रिकॉर्ड भी गायब था. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन व मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है.
- जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से नर्सिंग होम में छापेमारी की
- पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत आभा नर्सिंग होम पर छापामार कार्रवाई की गई.
- नर्सिंग होम में अधिकृत चिकित्सक डॉ. अवंतिका सिंह अनुपस्थित मिली.
- छापामार की कार्रवाई में अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन व मेडिकल स्टोर सील किया गया.
- स्वास्थ्य विभाग के इस छापामार कार्रवाई से नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप है.