उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वायरल वीडियो मामले में तीनों महिला कांस्टेबल का हुआ ट्रांसफर, थाना प्रभारी को मिली क्लीन चिट - women constable transfer in viral video case

बदायूं में तीन महिला कांस्टेबल के वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी हरिभान पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस मामले में जांच के बाद थाना प्रभारी हरिभान को क्लीन चिट मिल गई है. वहीं तीनों महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है.

बदायूं में वायरल वीडियो

By

Published : May 25, 2019, 4:50 PM IST

बदायूं: कादरचौक थाने में तैनात तीन महिला कांस्टेबल ने अपना वीडियो वायरल किया था, जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी हरिभान पर गंभीर आरोप लगाए थे. महिला कांस्टेबल का आरोप था कि थाना प्रभारी हरिभान उन्हें परेशान करते हैं और गलत काम करने के लिए कहतें है.

जानकारी देते अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी बदायूं.


एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने दिए थे जांच के आदेश

  • इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने एसपी सिटी को जांच सौंपी थी.
  • एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि महिला कांस्टेबल के अरोपों की जांच की गई है.
  • जांच में ये बात सामने आई कि महिला कांस्टेबल ने हरिभान पर गलत आरोप लगाए हैं.
  • महिला कांस्टेबल ने थाने में तैनात मुंशी से भी मारपीट की थी.
  • तीनों महिला कांस्टेबल के ट्रांसफर कर दिए है. मामले की जांच अभी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details