उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महिला ने की आत्महत्या,  पुलिस और प्रॉपर्टी डीलर पर प्रताड़ना का आरोप - पुलिस और प्रॉपर्टी डीलर पर प्रताड़ना का आरोप

सोमवार शाम को दारोगा ने महिला के घर पहुंचकर गाली-गलौज और उनके साथ बदसलूकी की थी. इसके बाद महिला ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली.

जानकारी देते परिजन.

By

Published : Apr 17, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 73 में एक महिला की खुदकुशी का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि एक दारोगा ने प्रताड़ित किया था, जिससे आहत होकर वह डिप्रेशन में चली गई और उसने ऐसा कदम उठाया.

50 वर्षीय महिला सेक्टर-73 के महादेव अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहती थी. मंगलवार को जारा के पति ड्यूटी गए थे. दोनों बड़े बेटी-बेटा भी डयूटी गए थे. एक छोटा बेटा स्कूल गया था. जब दोपहर को जारा का छोटा बेटा स्कूल से घर आया तो फ्लैट के मुख्य गेट की अंदर से कुंडी लगी हुई थी. इसके बाद बेटे ने पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी. पिता ने घर पहुंचकर लोगों के सहयोग से दरवाजा तोड़ दिया. घर के अंदर देखा तो महिला का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ था.

जानकारी देते परिजन.

दारोगा पर लगा आरोप
महिला के पति और परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक दारोगा प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर महिला के फ्लैट पर जबरन कब्जा करा रहा था. सोमवार शाम को दारोगा ने महिला के घर पहुंचकर गाली-गलौज और उनके साथ बदसलूकी की थी. इसके बाद महिला ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. पति और परिजनों का आरोप है कि डीलरों को फ्लैट पर कब्जा दिलाने के लिए आए दिन दारोगा महिला को प्रताड़ित करता था, जिससे अवसाद में आ गई थी.

4 साल पहले फ़्लैट खरीदा
महिला के पति का कहना है कि चार साल पहले उसकी पत्नी ने बेटी के नाम पर महादेव अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा था. बड़ा परिवार होने के चलते यह फ्लैट छोटा पड़ गया था. उन्होंने फ्लैट को बेचने के लिए दो प्रोपर्टी डीलरों से संपर्क किया. डीलरों ने उनका फ्लैट दो लोगों को 14 लाख में बिकवा दिया. खरीदारों ने उन्हें एक लाख 21 हजार रुपये दे दिए. शेष रकम फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के बाद देने का वादा किया. महिला ने पूरी रकम लिए बगैर ही रजिस्ट्री करा दी. इसके बाद जब जारा ने खरीदारों से शेष रकम की मांगी तो उन्होंने टालमटोल करना शुरू कर दिया.

कोर्ट में याचिका दायर
कब्जा न मिलने पर आरोपी पक्ष ने केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी. कोर्ट के आदेश पर पांच दिन पहले सेक्टर-49 में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. इसके बाद महिला ने भी केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर करा दी, मगर अभी कोर्ट ने उनकी याचिका पर संज्ञान नहीं लिया है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के पति अब्दुल माजिद की शिकायत पर आरोपिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details