हरदोई:जिले में संदिग्ध हालत में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है. ससुराल के लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
महिला का मिला शव
मामला हरदोई जिले के थाना अतरौली थाना क्षेत्र के करेठ गांव का है. सुशील नाम का शख्स टेंट हाउस का काम करता है. एक वर्ष पहले सुशील का विवाह विधान खेड़ा निवासी गुड़िया के साथ हुआ था. मंगलवार को गुड़िया का शव संदिग्ध हालत में गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला.