उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: गलत ऑपरेशन से गई महिला की जान, परिजनों ने किया हंगामा

आगरा के रकाबगंज में एसआर अस्पताल में बीती रात मरीज की मौत पर जमकर हंगामा हुआ. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान गलत तरीके से किडनी काट दी जिससे महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों को महिला की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यवाई की मांग की है.

एसआर अस्पताल

By

Published : Mar 19, 2019, 10:52 AM IST

आगरा:डॉक्टरों ने एक महिला की ऑपरेशन के दौरान गलत तरीके से किडनी काट दी जिससे महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों को महिला की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत ऑपरेशन कर किडनी काट दी और दोबारा देखने भी नहींआई.

अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा


पुष्पांजलि दयालबाग के रहने वाले रवि अग्रवाल अपनी पत्नी नीतू का ऑपरेशन एसआर अस्पताल में करा रहे थे. परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम ऑपरेशन होने के बाद अस्पताल की मालिक डॉक्टर सुधा बंसल मरीज को देखने तक नही आईं. ऑपरेशन के दौरान गलत तरीके सेकिडनी काट दी और फिर धोखे में रखते हुए मरीज को दूसरे हॉस्पिटल भी नहीं ले जाने दिया.

परिजनों का आरोप है कि डॉ सुधा बंसल के कारण ही उनके परिवार की महिला की मौत हुई है. घटना की जानकारी के बाद खेरागढ़ विधानसभा के विधायक महेश गोयल भी मौके पर पहुंच गए. और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने जैसे तैसे मामला संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details