वाराणसी :लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रेमचंद नगर कॉलोनी में रविवार की रात कुछ लोगों ने एक महिला को गोली मार दी. घटना देर रात 11 बजे की है. गंभीर रूप से घायल महिला को मलदहिया स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश में जुट गई. हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई ठोस कामयाबी नहीं मिली है.
पैसों के विवाद में महिला को मारी गोली, हालत गंभीर - वाराणसी सामाचार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार की रात कुछ लोगों ने एक महिला को गोली मार दी. हमले की वजह पैसों का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, रिक्शा चालक आजाद भारद्वाज ने मोनू चौहान नामक व्यक्ति से 10 साल पहले 10 हजार रुपए कर्ज लिया था. बताया जाता है कि वह रुपये लौटाने में असमर्थ था और मोनू को सिर्फ आश्वासन दे रहा था. इसी को लेकर बाइक सवार दो लोग आजाद से मिलने पहुंचे, जिसमें मोनू भी शामिल था. इस दौरान मोनू ने आजाद को पैसे लौटाने की धमकी देते हुए उस पर असलहा निकालकर तान दिया. इसी बीच आजाद की पत्नी प्रेमा देवी (32) सामने आ गई. अचानक चली गोली प्रेमा के सीने के बाएं हिस्से पर जा लगी.
प्रेमा को गोली लगते ही हमलावर मौके से भाग निकले. महिला को तुरंत उपचार के लिए मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी और एसएसपी अमित पाठक मौके पर पहुंचे और घायल महिला के पति से पूछताछ की. रात भर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी रही. हालांकि सोमवार की सुबह तक पुलिस को कोई खास कामयाबी नहीं मिल सकी है.