उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: महिला की गोली मारकर हत्या, शादी में गए थे परिजन - घर में सो रही महिला को मारी गोली

यूपी के वाराणसी में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

varanasi news
वाराणसी में महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 20, 2020, 3:07 PM IST

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के सालिवाहनपुर नेवादा गांव में घर के बरामदे में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुबह जब परिजन सोकर उठे तो मामले की जानकारी हुई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना ही जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

वाराणसी में महिला की गोली मारकर हत्या

शादी समारोह में गए थे परिजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि रात में 45 वर्षीय पार्वती घर पर अकेली थी. चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर में उनके रिश्तेदार के घर शादी थी. पार्वती की सास, पति और भतीजी शादी में शामिल होने गए थे. घर पर कोई न होने की वजह से उस रात पड़ोस में रहने वाली रामादेवी पार्वती के घर पर सोई थीं, लेकिन रामादेवी जब सुबह सोकर उठी तो पार्वती खून से लथपथ पड़ी थी. पार्वती को मृत पाकर रामादेवी ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद परिजनों और पुलिस को जानकारी दी गई.

नहीं थी किसी से दुश्मनी
पड़ोसियों का कहना है कि पार्वती और उनकी परिवार के सभी लोग शांत प्रवत्ति के हैं. उनका किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details