शामली:मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर सिंभालका का बताया जा रहा है. ग्रामीण नरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह साल पहले उसकी बेटी सुनीता ने गांव के ही कृष्ण के साथ लव मैरिज की थी. इसके बाद से ही ससुरालिए दहेज की मांग कर रहे थे.
विवाहिता की हुई थी लव मैरिज. उनका आरोप है कि डिमांड पूरी न होने पर बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी सबूत मिटाने के लिए शव को नहर पटरी पर ले गए. फिलहाल पुलिस ने विवाहिता के पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
शव को नहर में डालने की साजिश
- मृतका के परिजनों का आरोप है कि हत्या की वारदात के बाद शव को नहर में डालने की साजिश रची गई थी.
- सूचना पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए, जिनके विरोध के चलते ससुरालिए अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाए.
- पुलिस ने शव के साथ मौजूद एक छोटा हाथी को कब्जे में ले लिया.
- .शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
कोतवाली शामली क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मायके पक्ष के लोग आ गए हैं. तहरीर मिल गई है. जांच और विवेचना के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने विवाहिता की मृत्यु का कारण जानने के लिए पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक.