उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई विवाहिता, भाई ने पुलिस को दी सूचना - holi gate market

यूपी के मथुरा जिले में एक युवक ने बहन के लापता होने की तहरीर एसएसपी को दी है. दरअसल युवक 9 फरवरी को बहन को अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़ा करके कुछ सामान खरीदने चला गया था. युवक जब लौटकर आया, तो विवाहिता मौके पर मौजूद नहीं मिली.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई विवाहिता

By

Published : Jun 6, 2020, 6:12 PM IST

मथुरा:जिले में एक भाई अपनी बहन की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी युवक बहन को मामा के यहां से घर लेकर आया था. साथ ही घर जाने से पहले वह कुछ देर के लिए होली गेट बाजार में सामान खरीदने के लिए बहन को मोटरसाइकिल के पास खड़ा कर चला गया था. जब वह वापस आया तो उसकी बहन वहां से गायब थी. काफी तलाश करने के बाद भी बहन का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद थक हार कर वह न्याय की गुहार लगाने के लिए एसएसपी के पास पहुंचा.

दरअसल 9 फरवरी 2020 को कोतवाली थाना क्षेत्र की युवती की शादी हरियाणा के रहने वाले पंकज शर्मा के साथ के हुई थी. जिसके कुछ महीनों के बाद वह अपने मामा के यहां रहने के लिए चली गई. जब उसका भाई उसे अपने मामा के यहां से 1 जून को अपने घर लेकर आया, तो वह संदिग्ध परिस्थितियों में होली गेट से उस समय गायब हो गई, जब वह बाइक के पास बहन को खड़ाकर कुछ सामान खरीदने के लिए चला गया.

इसे भी पढ़ें:यूपी में मिले कोरोना के 502 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9733

वहीं काफी खोजबीन के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद थक हार कर वह कोतवाली में शिकायत करने पहुंचा, लेकिन काफी दिन हो जाने के बाद भी युवती का कुछ अता-पता नहीं चला. जिसके बाद भाई ने एसएसपी गौरव ग्रोवर से न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details