जौनपुर:जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी. महिला ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. महिला का पति उसके चरित्र पर शक करता था. इससे आजिज आकर महिला ने उसकी हत्या कर दी.
जौनपुर: चरित्र पर शक करता था पति, पत्नी ने कुल्हाड़ी से काट डाला - जौनपुर में महिला ने की पति की हत्या
जौनपुर जनपद में एक पति को पत्नी पर शक करना महंगा पड़ गया. पत्नी ने आरोपों से आजिज आकर पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला
- बक्सा थाना क्षेत्र में ईंट के भट्टे पर मजदूरी करने वाली एक महिला का पति उसके चरित्र को लेकर शक करता था.
- आए दिन दोनों के बीच कहासुनी होती थी और गुस्से में आकर पति उसके साथ मारपीट भी करता था.
- 2 दिन पहले शराब के नशे में पति ने अपनी बीवी को पीटना शुरू कर दिया.
- अपनी जान बचाने के लिए महिला ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- महिला ने सबूत दबाने के लिए कुल्हाड़ी और खून से सनी हुई अपनी साड़ी छिपा दी.
- पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछकाछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
बक्शा थाना क्षेत्र के कौली गांव में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर की गला रेत कर हत्या करने का मामला आया था. तफ्तीश के दौरान मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो मामले से पर्दा उठ गया. आरोपी महिला ने ही अपने पति की हत्या कर दी थी. महिला का कहना है कि उसका पति उस पर लांछन लगाता था.
- संजय राय, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)