हरदोई: जिले में बेटे की ममता में एक पत्नी अपने ही पति की कातिल बन गई. दरअसल शराबी पति ने जब डेढ़ साल के बच्चे की गर्दन दबाने की कोशिश की तो बेचैन हो उठी महिला ने बांके से काटकर अपनी पति की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने महिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरदोई में पत्नी ने शराबी पति की गला काटकर की हत्या - हरदोई में पत्नी ने की पति की हत्या
जिले के अतरौली इलाके के कोठिया गांव में एक पत्नी ने अपने शराबी पति का गला बांके से काटकर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी ने किया शराबी पति की गला काटकर हत्या
जानें क्या है पूरा मामला-
- पत्नी के द्वारा पति की हत्या का यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना अतरौली इलाके के कोठिया गांव का है
- यहां का रहने वाला युवक बृजेश शराब का आदी था और शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.
- मंगलवार को बृजेश अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद अपने डेढ़ साल के बेटे की गर्दन दबाने लगा.
- ममता ने बेटे का गला दबाने का विरोध किया लेकिन अपने आपे से बाहर बृजेश कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था.
- लिहाजा ममता ने अपने पति का ही कत्ल कर दिया.
- ममता ने बांके से बृजेश पर कई वार किए, जिससे घटनास्थल पर ही बृजेश की मौत हो गई.
- आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बृजेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस ने बृजेश की पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग हथियार बरामद कर लिया.
बृजेश नाम का युवक दिल्ली में नौकरी करता था, जहां उसकी मुलाकात ममता नाम की युवती से हुई थी. उसने युवती से शादी कर ली और उसका डेढ़ साल का बच्चा था. वह अपनी पत्नी ममता के साथ आए दिन मारपीट करता था. दोनों के बीच तकरार होने पर ममता ने शराब के नशे के आदी पत्नी से मारपीट कर रहे बृजेश की बांके से वार कर हत्या कर दी है, जिसको घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
- के.जी. सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी