झांसी: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से महिला घायल, परिजनों ने काटा हंगामा - jhansi police
जिले के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में मिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से एक महिला घायल हो गई. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों ने जमकर हंगामा काटा.
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से महिला घायल
झांसी:बुधवार सुबह बम्हरौली गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी लेकर जा निकल रहा था. इस दौरान शारदा देवी(45 साल) पत्नी शिव नारायण चौहान घर की साफ सफाई का कचड़ा डालने के लिए सड़क के दूसरी ओर जा रही थी. तभी ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी सड़क किनारे पलट गई, जिसमें महिला मिट्टी के नीचे दब गई.
- चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी में दबी महिला को बाहर निकाला.
- इसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया.
- तभी परिजनों और कई महिलाओं घायल के उपचार को लेकर हंगामा काटना शुरू कर दिया.
- उन्होंने डॉक्टरों पर घायल महिला को रेफर करने का दबाव बनाया.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोंठ पुलिस ने परिजनों को सीएचसी से बाहर निकाला.
- इसके साथ ही घटनास्थल से पलटे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया.