महराजगंज: प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए सभी जिलों में अलग से कोविड के अस्पताल बनाने के निर्देश दिया है. इससे जिले के मरीजों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़ेगा. जिले में भी कोरोना की रोकथाम के लिए 100 बेड के महिला अस्पताल को शासन की ओर से स्वीकृत के बाद एल-2 श्रेणी का बनाया जा रहा है. इसमें 10 बेड का आईसीयू तैयार हो गया है और कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे गंभीर बीमारी के साथ-साथ कोरोना मरीजों को भी भर्ती किया जा सकेगा.
महराजगंज: कोविड 19 के चलते महिला अस्पताल को एल 2 श्रेणी का बनाया
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में कोरोना की रोकथाम के लिए 100 बेड के महिला अस्पताल को शासन की ओर से स्वीकृत के बाद एल-2 श्रेणी का बनाया जा रहा है. इसमें 10 बेड का आईसीयू तैयार किया जा चुका है.
यूपी में भी लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार लगातार इस पर रोक थाम के लिए काम कर रहा है. जिले में भी 100 बेड के अस्पताल तैयार कर दिए गए हैं. पहले यहां के मरीजों को गोरखपुर और बस्ती इलाज के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब इस अस्पताल के तैयार हो जाने के बाद यही पर इलाज सम्भव है.
जिले के सीएमओ का कहना है कि कोरोना उपचाराधीनों की बढ़ती संख्या में तेजी से हो रहे इजाफा को देखते हुए जिले में गंभीर मरीजों के लिए 100 बेड का एल-2 श्रेणी का अस्पताल तेजी से बनाया जा रहा है. इससे जिले के गंभीर कोरोना रोगियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. अब जिले में ही गंभीर मरीजों का सरकारी व्यवस्था के तहत से इलाज हो सकेगा. महिला अस्पताल में शुरू कोविड एल-2 हास्पिटल के सभी 100 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा की जा रही है. अभी 10 बेड को आईसीयू में कर दिया गया है. जल्द ही सभी 100 बेड में इस तरह की व्यवस्था कर ली जाएगी, जिससे मरीजों को दिक्कत नहीं होगी.