चित्रकूट:प्रवासी मजदूरों को मुंबई से पटना की ओर लेकर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान एक गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि, महिला को रास्ते में लेबर पेन शुरू होगा गया और जब ट्रेन मानिकपुर स्टेशन पर रुकी तो महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया. जिसके बाद महिला और बच्ची को जीआरपी की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया गया. जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
चित्रकूट: ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने बच्ची को दिया जन्म - श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बच्ची का जन्म
लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी छिन जाने की मुश्किलों के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से बिहार लौट रही एक महिला ने मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.
मुंबई से बिहार जा रही थी महिला
मुंबई में बढ़ई गिरी का काम करने वाले दीपक के पास घर जाने के लिए जैसे ही प्रशासनिक अमले का फोन आया. वैसे ही वह बिहार में अपने गृह जनपद जाने को राजी हो गया. जबकि उसको मालूम था कि उसकी पत्नी गर्वभती है और किसी भी समय बच्चे का जन्म हो सकता है. लेकिन फिर भी उसने ये रिस्क उठाया और पत्नी को लेकर ट्रेन में बैठ गया.
महिला को सामुदायिक केंद्र में कराया गया भर्ती
महिला के पति दीपक ने बताया कि, वो अपनी पत्नी के साथ मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा अपने गांव बिहार जा रहा था. इस दौरान ट्रेन जैसे ही मानिकपुर जंक्शन पर पहुंची उसकी पत्नी को लेवर पेन शुरू हो गया और उसने मानिकपुर जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में ही एक बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गयी. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उसकी पत्नी को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां बच्ची और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं.