उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, रेलवे अस्पताल में कराया गया भर्ती - यूपी

उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक महिला ने चलती ट्रेन में बेटे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद बोगी में सफर कर रही महिलाओं की मदद से महिला को प्रसव कराया गया. फिलहाल आरपीएफ की टीम ने जच्चा-बच्चा को रेलवे अस्पताल भर्ती करा दिया है.

ट्रेन में महिला ने बेटे को दिया जन्म

By

Published : Mar 10, 2019, 9:37 AM IST

मुरादाबाद: उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा के बाद चलती ट्रेन में महिला कोच के अंदर यात्रियों की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया. महिला गाजियाबाद से मुरादाबाद अपने घर आ रही थी. फिलहाल महिला को मुरादाबाद स्टेशन पर रेलवे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है.

उत्तरांचल संपर्क क्रांति में महिला ने बेटे को दिया जन्म.


गाजियाबाद के विजय नगर का रहने वाला मोनू फर्नीचर का काम करता है. उसकी पत्नी नीतू गर्भवती थी. मोनू अपनी पत्नी नीतू को उसके मायके छोड़ने मुरादाबाद जा रहा था. मोनू गाजियाबाद से उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ.

ट्रेन में सफर करने वाली महिला ने बताया कि नीतू को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी थी. इसके बाद बोगी में सफर कर रही महिलाओं की मदद से नीतू का प्रसव कराया गया, नीतू ने बच्चे को जन्म दिया है. नीतू के पति मोनू को कहना है कि मैं गाजियाबाद में रहता हूं. परिवार में कोई बुजुर्ग नहीं होने की वजह से देखभाल नहीं हो पा रही थी. इसलिए पत्नी को मायके मुरादाबाद छोड़ने जा रहा था.


आरपीएफ के एसआई भगीरथ नेहरा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसको मुरादाबाद स्टेशन पर उतारकर एंबुलेंस सेवा के जरिए रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details