उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: मकान की दीवार गिरने से पत्नी की मौत, पिता-पुत्र घायल - दीवार गिरने से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में दीवार गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं मृतका का पति और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

दीवार गिरने से महिला की मौत
दीवार गिरने से महिला की मौत.

By

Published : Aug 28, 2020, 9:05 PM IST

आगरा: थाना शमसाबाद क्षेत्र के इकलास पुरा गांव में मकान की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार गिरने से पति-पत्नी और उनका बेटा दब गया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगा दी. जब तक मिट्टी को उठाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला जाता, तब तक महिला की मौत हो गई. घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.


घटना शुक्रवार देर शाम की है. ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के इकलास पुरा गांव निवासी गोकुल, पत्नी रामादेवी, पुत्र जितेन्द्र साथ में घर पर ही था. अचानक से कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार गिरने से पति-पत्नी और पुत्र मिट्टी में दब गए. गांव के लोगों ने शोर शराबा सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े. इसके बाद घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.

ग्रामीणों के सहयोग से दीवार में दबे परिजनों को निकाला गया. इस दौरान रमा देवी पत्नी गोकुल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गोकुल और जितेंद्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान पुत्र सुनील सिकरवार भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को घटनाक्रम के बारे में बताया. इसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल गांव पहुंचे.

थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को उपचाार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल गोकुल सिंह ने बताया कि घर पर ही परिवार के साथ बैठा हुआ था. अचानक से कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिसमें उसके पुत्र और पत्नी भी दब गए थे. गांव वालों ने सभी को बाहर निकाला. मेरी पत्नी की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details