उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महोबा: घरेलू विवाद में दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत - महोबा खबर

यूपी के महोबा में मंगलवार को गृहकलेश के चलते दंपती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके चलते जिला अस्पताल में भर्ती पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर होने के कारण उसको झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

mahoba news
गृहकलेश में महिला ने दी जान.

By

Published : Jun 16, 2020, 6:50 PM IST

महोबा: महोबा जिले में गृहकलेश के चलते दंपती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया गया है.

घरेलू विवाद में दंपती ने खाया जहर

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा गांव का है, जहां कौशलेश अपने परिवार के साथ रहता था. मंगलवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया, जिसके बाद तैश में आकर दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान पत्नी कस्तूरी की मौत हो गई, जबकि कौशलेश की हालत गंभीर है. इस वजह से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. कोतवाली पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में पत्नी कस्तूरी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.

घरेलू विवाद में दंपती ने खाया जहर
तहसीलदार सदर बालकृष्ण सिंह ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details