लखनऊ: प्रियदर्शनी कॉलोनी में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - महिला की हत्या खबर
राजधानी लखनऊ स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी में विवाहिता का शव मिला है. महिला आगरा के एक अस्पताल में नर्स थी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
लखनऊ: थाना मड़ियाव क्षेत्र के अंतर्गत प्रियदर्शनी कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला है. क्षेत्र में अफरा-तफरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस घरवालों और क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ कर रही है. मौके पऱ भारी पुलिस बल तैनात है.
मृतका आगरा के साकेत हॉस्पिटल में नर्स थी. परिजनों ने दुष्यंत नामक व्यक्ति पर महिला की हत्या की आशंका जताई है. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए सैंपल लिए है. दुष्यंत नामक व्यक्ति सचिवालय स्थित पशुपालन सचिव का कार चालक बताया जा रहा है.