उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इस महिला पुलिसकर्मी के जज्बे को सलाम, बच्ची को गोद में लेकर की चुनावी ड्यूटी - kasganj duty with child police

कासगंज में एक महिला पुलिसकर्मी अपने 11 महीने की बच्ची के साथ मतगणना केंद्र पर ड्यूटी करते नजर आई. जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों ने उसके जज्बे को सलाम किया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 3, 2021, 1:32 AM IST

कासगंज: कोरोना काल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान तमाम सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए दुनिया भर की कोशिशें करते नजर आए. वहीं जिले की एक महिला पुलिसकर्मी ने अपनी 11 माह की बच्ची को गोद में लेकर चुनावी ड्यूटी कर कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की है.

यह भी पढ़ें:ऑटो-ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की मौत, 6 लोग घायल

मासूम बच्ची को गोद में लेकर निभायी ड्यूटी

रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान पटियाली विकासखण्ड में मतगणना स्थल पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी अपनी 11 माह की बच्ची को गोद में लेकर अपना फर्ज निभाते नजर आई.

लोगों ने महिला पुलिसकर्मी के जज्बे को किया सलाम

इस कर्तव्यनिष्ठ महिला पुलिसकर्मी को ना तो तपती और चिलचिलाती धूप विचलित कर पायी, ना ही 11 माह की अपनी मासूम बच्ची को गोद में लिए उसकी बाहें थकीं और ना ही कोरोना का डर इसके हौसले को डिगा पाया. इस महिला पुलिसकर्मी ने तो बस अपनी ड्यूटी बखूबी निभायी. ऐसे में हर किसी ने इस महिला पुलिसकर्मी के जब्जे को सलाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details