मुरादाबाद : एक दिन पहले लोग जहां मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहे थे, वहीं एक महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची डायल 100 के पुलिस कर्मचारियों ने घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
महिला ने दुधमुंही बच्ची को लेकर ट्रेन के आगे लगाई छलांग - ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
मुरादाबाद में एक महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची को लेकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई. वहीं महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और न ही आत्महत्या के कारण का पता चल सका है.
महिला ने दुधमुंही बच्ची को लेकर ट्रेन के आगे लगाई छंलाग.
पूरा मामला
- मामला अमरोहा जिले के बछरायूं इलाके के शेरपुर रेलवे हाल्ट के पास फतेपुर छितरा गांव के पास का है.
- यहां एक महिला अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ गजरौला से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गई.
- ट्रेन के आगे कूदी महिला के दो टुकड़े हो गए. वहीं बच्ची बुरी तरह घायल हो गई.
- सूचना पर पहुंची डायल 100 के पुलिस कर्मचारियों ने घायल बच्ची को सीएचसी मंडी धनोरा में भर्ती कराया.
- जहा डॉक्टर ने बच्ची की हालत गंभीर बतायी और उसको मेरठ हाई सेंटर रेफर कर दिया. हाई सेंटर ले जाते समय बच्ची ने रास्ते मे दम तोड़ दिया.
- महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. ना ही आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट हो सका है.
Last Updated : May 13, 2019, 12:59 PM IST