उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजमगढ़: गन्ने के खेत में मिली महिला की लाश, तेजाब से जलाने की आशंका - यूपी पुलिस

आजमगढ़ के महराजगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गन्ने के खेत में 25 वर्षीय युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है.

गन्ने के खेत में महिला की मिली लाश

By

Published : Feb 24, 2019, 9:51 PM IST

आजमगढ़ :महराजगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गतगन्ने के खेत मेंएक महिला कीलाशमिलने से हड़कंप मच गया.जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुच कर जांच शुरू कर दी है. महिला को तेज़ाब से जलाने की कोशिश की गयी थी. हत्या की वजह प्रेम प्रसंगबताई जा रही है.

गन्ने के खेत में मिली महिला की लाश

गन्ने के खेत में मिली महिला की लाश

रविवार कोएक खेत में 25 वर्षीय युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठाहोगए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशको कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने महिला की पहचान अतरौलिया थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव की वंदना प्रजापति के रूप में की है.हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. प्रारंभिक जांच में घर के ही लोगों द्वारा युवती की हत्या कर लाश फेंकने की बात सामने आ रही है.

एसएसपी त्रिवेणी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि युवती को तेज़ाब से जला कर मारा गया है. युवती की पहचानहो गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगा दी गईहै. नए एसएसपी को आये हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है.वहीं पिछले 24 घंटे में दोहत्या हो गईहै.इन मामलों में पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details