उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भदोही: तालाब में डूबकर मां-बेटे की मौत, बच्चे को बचाने में हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के भदोही में तालाब में डूबने से बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तालाब में डूबे मां और बेटा
तालाब में डूबकर मां-बेटे की मौत.

By

Published : Aug 29, 2020, 6:04 PM IST

भदोही: चौरी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में शनिवार को तालाब के पास खेलने के दौरान एक लड़के की डूबने से मौत हो गई. वहीं लड़के को बचने के चक्कर में मां की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की माने तो डूब रहे बच्चे को बचाने में मां की भी जान चली गई है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को अर्जुनपुर गांव का एक लड़का तालाब के पास खेल रहा था. अचानक वह तालाब में चला गया और डूबने लगा. उसको डूबता देख मौके पर मौजूद उसकी मां बचाने के लिए तालाब में कूद गई और देखते ही देखते मां-बेटे दोनों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने सूचना मिलने के बाद तालाब में काफी खोजबीन करने के बाद मां-बेटे का शव बरामद किया गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी इस तालाब में डूबने की वजह से बच्चों की मौत हो चुकी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details