बिजनौर: जिले में रविवार को एक महिला ने हेड कांस्टेबल पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. महिला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि सिपाही ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही के खिलाफ बिजनौर थाना कोतवाली में दुष्कर्म सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बिजनौर एसपी ने मुरादाबाद एसएसपी को मामले की जानकारी दी है.
बिजनौर: महिला ने लगाया हेड कांस्टेबल पर दुष्कर्म का आरोप - बिजनौर में महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक महिला ने हेड कांस्टेबल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
मुरादाबाद में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात सिपाही मनोज रस्तोगी पर एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि सिपाही ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पीड़िता महिला के साथ सिपाही का 10 साल से संबंध था.
पीड़ित महिला का अपने पति से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसे महिला थाने में 10 साल पहले काम करने के लिए लगाया गया था. वहीं पर तैनात सिपाही मनोज रस्तोगी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. एक साल पहले सिपाही का तबादला मुरादाबाद जिले में हो गया था. वहीं इस मामले में बिजनौर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक महिला ने हेड कांस्टेबल पर दुष्कर्म करने और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराई जा रही है.