लखनऊ: जिले के पीजीआई थाना क्षेत्र उतरेठिया गांव में रहने वाली एक महिला ने एक शख्स पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि आरोपी ने मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए अश्लील तस्वीरें भेजी और छेड़छाड़ की. महिला ने पीजीआई थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी.
लखनऊ: महिला ने पड़ोसी युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज - pgi thana
राजधानी लखनऊ के उतरेठिया गांव में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता महिला ने आरोपी युवक और उसकी बहन को नामजद करते हुए पीजीआई थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली इलाके के उतरेठिया गांव में किराए पर रहने वाली एक महिला ने पड़ोस में रह रही महिला और उसके भाई पर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का कहना था कि पड़ोसी महिला का भाई उसके व्हाटसएप नम्बर पर अश्लील वीडियो और गाली-गलौच के मैसेज करता है. पीड़ित महिला ने आरोपी युवक और उसकी बहन को नामजद करते हुए पीजीआई थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने साक्ष्य के तौर पर पुलिस को कुछ फोटो और कुछ स्क्रीन शॉट्स पुलिस को दिए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर पीजीआई कण्व कुमार मिश्र ने बताया कि मामला गंभीर है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.