उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कर्जदार को जिंदा जलाने वाली महिला हुई गिरफ्तार - फिरोजाबाद में आरोपी महिला गिरफ्तार

फिरोजाबाद में एक शख्स को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाकर मारने के आरोप में फरार चल रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 18, 2021, 12:27 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन में एक व्यक्ति को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाकर मारने के आरोप में फरार चल रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला के पति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

यह भी पढ़ें:पांच साल के बेटे पर पिता ने किया धारदार हथियार से हमला

यह है पूरा मामला

जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नगला मिर्जा बड़ा इलाके में जय सिंह का इसी इलाके में रहने वाले राजेन्द्र नामक एक व्यक्ति से छह हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. 4 मई को जय सिंह अपनी पत्नी शैलेश के साथ तगादा करने के लिए राजेन्द्र के घर गया था. वहीं पैसे मांगने के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान दंपत्ति ने राजेन्द्र को जिंदा जलाने की कोशिश की.

आरोप है कि राजेंद्र के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया गया था. इस वारदात में राजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान राजेन्द्र की मौत हो गई.

इस मामले में जय सिंह और उसकी पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर राजेन्द्र को जिंदा जलाने का आरोप लगा था. 4 मई को जय सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था. रामगढ़ थाने के इंस्पेक्टर अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी जय सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जय सिंह की पत्नी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details