उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव: 'किसान पाठशाला' में किसानों को सिखाए जाएंगे खेती के गुर - unnao news

फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए कृषि विभाग जल्द ही किसान पाठशाला शुरू करने जा रहा है. इस पाठशाला में किसानों को फसलों का उत्पादन बढ़ाने और अच्छी खेती के लिए मास्टर ट्रेनर कई महत्वपूर्ण जानकारी देंगे.

किसानों को सिखाए जाएंगे खेती के गुर

By

Published : May 16, 2019, 11:25 AM IST

उन्नाव:फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्नाव में कृषि विभाग किसान पाठशाला शुरू करने जा रहा है. जो किसानों को खेती के गुर सिखाएगा. फसलों की उत्पादन बढ़ाने और अच्छी खेती के लिए मास्टर ट्रेनर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी देंगे. ताकि किसान फसलों के साथ अपनी आमदनी को भी बढ़ा सकें.

जानकारी देते उप कृषि निदेशक नंद किशोर.


सिखाए जाएंगे ये गुर-

  • बेहतर खेती और फसल की उत्पादन क्षमता कैसे बढ़ाए.
  • किसानों को खेती करने के सिखाए जाएंगे गुर.
  • खेती के दौरान खाद बीज और उन्नत कृषि की तकनीकि से लेकर अन्य परेशानियों की भी जानकारी दी जाएगी. कृषि विभाग ने मास्टर ट्रेनर्स की शुरू की ट्रेनिंग.
  • इससे किसान फसलों के साथ बढ़ा सकते हैं अपनी आमदनी.
  • कृषि विभाग ने तैयार किया पूरा प्लान.
  • जिले के सभी ब्लॉकों में लगाई जाएगी किसान पाठशाला.
  • दो चरणों में चलाई जाएगी पाठशाला.
  • पहले चरण में 27 से 30 मई और फिर 30 मई से 6 जून तक चलाई जाएगी यह पाठशाला.


'किसान पाठशाला की शुरुआत 27 मई से की जाएगी. जिसमें सभी ब्लॉकों के प्राइमरी विद्यालय में कृषि विभाग के मास्टर ट्रेनर किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाएंगे. फसल की उत्पादन क्षमता के साथ ही आमदनी बढ़ाने के टिप्स भी देंगे. जिले में दो चरणों में किसान पाठशाला लगाई जाएगी. जिसमें पहले चरण में 27 मई से 30 मई और फिर 30 मई से 6 जून तक यह पाठशाला चलाई जाएगी.'
नंद किशोर, उप कृषि निदेशक, उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details