रामपुर: जिले में बीते सप्ताह हुई हत्या का सनसनीखेज सच सामने आया है. दरअसल पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रामपुर: पत्नी ने प्रेमी संग की थी पति हत्या, पुलिस ने किया हत्या का खुलासा - पति की हत्या
उत्तर प्रदेश के रामपुर में बीते सप्ताह पत्नी ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. वहीं मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी ने प्रेमी संग की थी पति हत्या.
जानें पूरा मामला
- रामपुर कोतवाली क्षेत्र में नन्हे नामक एक व्यक्ति टेंट लगाकर देशी दवाइयां बेचने का काम करता था.
- करीब 6 दिन पहले नन्हे का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था.
- जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ.
- कड़ाई से पूछताछ करने पर पत्नी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.