उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव : पत्नी को हुआ देवर से प्यार, षडयंत्र रचकर पति को उतारा मौत के घाट - उन्नाव

उन्नाव में पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी. दरअसल युवती को उसको देवर से प्यार हो गया. लेकिन प्यार के बीच में आ रहे पति को पत्नी खत्म करना चाहती थी. इसलिए उसने अपने साढ़ू के साथ मिलकर पति को मरवा दिया.

unnao police

By

Published : Feb 11, 2019, 12:33 PM IST

उन्नाव : जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग मामला का खुलासा हुआ है. यहां पति की हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले के संबंध में एसपी हरीश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारे कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी उसका साढ़ू और सगा भाई है.

उन्नाव में प्रेम प्रसंग मामले का हुआ खुलासा.

प्यार, षडयंत्र और धोखा एक ऐसी कहानी है. जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए पति को मरवा दिया. जी हां कहते हैं की प्यार जब परवान चढ़ता है तो कुछ नहीं दिखाई नहीं देता है. ऐसा ही प्यार का मामला उन्नाव में देखने को मिला. जिले के हसनगंज कोतवाली में स्थित बराती खेड़ा गांव में रहने वाले रामजीवन की शादी उमा के साथ हुई थी. उमा का प्यार उसके देवर अनूप के प्रति परवान चढ़ गया.


वही जब प्यार इतना बड़ा की अनूप और उमा ने अपने बीच रामजीवन को हटाने की कोशिश करने लगे. एक दिन अनूप को मौका भी मिला गया. उसने रामजीवन की पत्नी उमा के साथ षड्यंत्र रचकर अपने साढू सरवन के साथ मिलकर रामजीवन के साथ मारपीट की.


वहीं मारपीट करने के बाद उसको इलाज के बहाने अस्पताल ले जाने की बात कह कर काकोरी थाना क्षेत्र में स्थित करजन गांव के पास 30 जनवरी 2019 को मारकर झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं जब रामजीवन का शव काकोरी पुलिस की जानकारी में आया तो पुलिस ने एक अज्ञात शव की बात कहकर शव की पहचान करने के लिए शव की फोटो सोशल साइट पर वायरल कराई. जिस फोटो को देखकर उसकी ममेरी बहन उमा ने फोटो की पहचान अपने भाई रामजीवन के रूप में की.


जब बहन उमा अपने माईके आई तो उसने अपनी भाभी से कहा कि तुम लोगों ने मेरे भाई को मरवा दिया. जिसके बाद विवाद हुआ और पुलिस ने रामजीवन की पत्नी से पूछताछ के बाद पता लगाया कि रामजीवन की हत्या उसके सगे भाई अनूप और उसके साढू सरवन ने मिलकर की है.


वहीं पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए उन्नाव पुलिस उपमहानिरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बहुत ही सराहनीय काम किया है. इसलिए हसनगंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह सहित पूरी टीम को 5000 का इनाम देने की घोषणा की है. वहीं तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details