उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नगर पंचायत की सख्ती के बाद शुरू हुई साप्ताहिक बंदी - सीतापुर समाचार

यूपी के सीतापुर में महोली क्षेत्र की सभी व्यापारिक दुकानें शनिवार को बंद रहीं. इस साप्ताहिक बंदी के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने सख्त फरमान जारी किया था. वहीं इस साप्ताहिक बंदी से अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

etv bharat
साप्ताहिक बंद की गई दुकानें.

By

Published : Feb 9, 2020, 5:13 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:07 AM IST

सीतापुरः महोली में साप्ताहिक बंदी वर्षों से कागजी फरमान में तो दिखती रहती है, लेकिन जमीनी धरातल पर इसका अनुपालन न के बराबर ही रहा है. इस बार नगर पंचायत की सख्ती काम आई. जब नगर पंचायत अध्यक्ष ने जुर्माने लगाने की बात कही तो इसके भय से पूरे मार्केट की दुकानें बंद रहीं.

जानकारी देती नगर पंचायत अध्यक्ष.

महोली में शनिवार को साप्ताहिक बंदी का निर्धारण कई बार किया गया, लेकिन इसका नतीजा न के बराबर ही रहा. दुकानदारों की मनमानी के चलते कई वर्षों से बंदी आदेश निष्प्रभावी साबित होता रहा. जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्धारित की गई साप्ताहिक बंदी को अमल में लाने के लिए काफी दिनों से अधिकारी कवायद कर रहे थे. बावजूद इसके पिछले महीने भी बंदी का आदेश बेअसर दिखा.

इसे भी पढ़ें- सीतापुर: तीन महीने से खुदी पड़ी है सड़क, लोगों को हो रही परेशानी

2 दिन पहले नगर पंचायत प्रशासन ने सख्त फरमान जारी करते हुए एनाउंस किया कि सभी दुकानदार शनिवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. साथ ही ऐसा न किए जाने पर जुर्माना लगाने की बात कही गई थी. जुर्माने की हिदायत को देखते हुए शनिवार को कस्बे के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रखीं. इस नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने सभी दुकानदारों का धन्यवाद किया.

Last Updated : Feb 9, 2020, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details