लखनऊ: राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही के चलते मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी आने की आशंका है. इसके साथ ही कानपुर, हरदोई और आसपास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश भी हो सकती है.
मौसम का मिजाज
पूर्वांचल में मानसून के बढ़ने के कारण बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इसके साथ ही पूर्वी यूपी में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. मंगलवार को आगरा में 33 डिग्री सेल्सियस, फिरोजाबाद का 29 डिग्री, झांसी का 32 डिग्री, फर्रुखाबाद का 32 डिग्री, गोरखपुर का 36 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बुधवार को बरेली सबसे ठंडा स्थान रहेगा जहां अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं आगरा, झांसी और प्रयागराज में तापमान सबसे ज्यादा रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.