सीतापुर: आम जनता को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख स्थानों पर लगवाए गए वाटर एटीएम शोपीस बने हुए हैं. न तो कोई इनकी देखरेख करने वाला है और न ही कोई नियंत्रण करने वाला. लाखों रुपये की लागत से लगवाए गए इन वाटर एटीएमों का आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.
- शहर के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही आम जनता को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य वाटर एटीएम लगाए गए थे.
- इनका रस्मी तौर पर उद्घाटन भी कर दिया गया, लेकिन इनकी टोटियां सूखी ही रहीं.
- पहले तो बिजली का कनेक्शन न होने की दलील दी गयी, लेकिन बाद में कनेक्शन लेने की दिशा में भी कोई प्रयास नहीं किये गए.
- प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर के प्रमुख स्थानों पर लगे करीब आठ एटीएम से शोपीस बनकर रह गए हैं.
- सरकार के लाखों रुपये बर्बाद हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन को इसकी कोई फिक्र ही नहीं है.