कन्नौज: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं अभी भी बदहाल हैं. जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है. इमरजेंसी वॉर्ड में तैनात वार्ड बॉय ने इलाज के नाम पर मरीज से तीन हजार रुपये वसूल लिए. इलाज होने के बाद युवती ने रुपये लेने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे सीएमएस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वार्ड बॉय की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल अस्पताल प्रशासन बाहरी व्यक्ति होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है.
सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी खुशी कटियार अपनी मां के साथ मामा का इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल गई थीं. इमरजेंसी में तैनात तीन वार्ड बॉय ने इलाज करने के नाम पर खुशी से पांच हजार रुपये की मांग करने लगे. काफी मिन्नतों के बाद युवक तीन हजार रुपये लेने को राजी हो गए. युवकों ने रुपये लेने के बाद मरीज का इलाज शुरू किया. इलाज होने के बाद युवती ने इलाज के नाम पर तीन हजार रुपये लेने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.