हरदोई: प्रदेश भर से आ रही तमाम खबरों के बीच एक मामला हरदोई जिला अस्पताल से सामने आया है. यहां वार्ड ब्वाय ने ही महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ की. उसे ऐसा करते हुए तिमारदारों ने देख लिया और उसकी शिकायत इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से की. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने वार्ड ब्वाय के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को देने की बात भी कही है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- हरदोई जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती 25 वर्षीय महिला मरीज के साथ रात में ड्यूटी पर तैनात वार्ड ब्वाय आपत्तिजनक स्थिति में था.
- वार्ड ब्वाय ने वार्ड की सारी लाइटें बंद कर दीं. वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के तीमारदारों ने उसे आपत्तिजनक हालत में देख लिया.
- तीमारदारों ने इस घटना की शिकायत इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक से की. इस दौरान अस्पताल में काफी हंगामा हुआ हालांकि इस बारे में कोई भी चिकित्सक खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.
- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एके शाक्य ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने वार्ड ब्वाय दोषी पाए जाने पर पुलिस को सूचित करने की बात कही है.