उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: आडवानी गैंग का इनामी बदमाश अपने साथियों के साथ गिरफ्तार - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

थाना शेरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आडवाणी गैंग का सदस्य रपसन को गिरफ्तार किया. वह अपने अन्य साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस शातिर अपराधी पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

आडवानी गैंग

By

Published : Apr 17, 2019, 10:01 AM IST

मथुरा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर शेरगढ़ थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने घेराबंदी कर कोसी की तरफ से आ रहे ट्रक को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी.

जानकारी देते प्रदीप कुमार, एसओ, शेरगढ़.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आडवानी गैंग के इनामी अपराधी रपसन को उसके तीन साथियों के साथ धर दबोचा. अपराधियों के पास से पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किए. बदमाशों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस के अनुसार यह अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पकड़े गए अभियुक्त रपसन पर 15000 का इनामी घोषित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details