14 सालों से पुलिस कर रही थी तलाश, 50 हजार का इनामी आजमगढ़ से गिरफ्तार - आजमगढ़ समाचार
2006 से फरार चल रहे इनामी बदमाश को यूपी पुलिस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया. वह पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा था.
50,000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़:14 सालों से कस्टडी से फरार चल रहे अभियुक्त सूरज गौड़ आजमगढ़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. आजमगढ़ पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी में लगी हुई है.
- गिरफ्तार अभियुक्त सूरज गौड़ थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ का रहने वाला है.
- यह अभियुक्त पुलिस कस्टडी से 2006 में फरार हो गया था.
- गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
- इसके और साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद कुछ दिन तक सूरज गाजियाबाद में रहा.
- गाजियाबाद के बाद सूरज आजमगढ़ के सठियाव में नाम बदलकर रह रहा था.
- गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मोटरसाइकिल, तमंचा और तीन कारतूस भी बरामद हुए.